चूरू जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने किया आयोजन, 22 मई को संविधान बचाओ रैली में भागीदारी का आह्वान
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में आज देश में सूचना क्रांति के जनक एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर चूरू जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनके राष्ट्र निर्माण में अद्वितीय योगदान को याद किया गया।सभा में वक्ताओं ने राजीव गांधी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, तकनीकी विकास में योगदान, और लोकतंत्र की मजबूती के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि उनके आदर्शों और पदचिन्हों पर चलते हुए देश की प्रगति, विकास और समृद्धि में योगदान दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और अधिवक्ताओं ने आगामी 22 मई को चूरू जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एडवोकेट सुरेश कुमार कल्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र राजपुरोहित, जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, एवं अन्य गणमान्य अधिवक्ता – प्रदीप पुनियां, अनिश खान, सुरेश आर्य, सुनील मेघवाल झारिया, सोहनलाल मेघवाल, संजीव मीणा, मोहनलाल सैनी, हिमांशु स्वामी, राकेश डूडी आदि उपस्थित रहे।