चूरू। हर आदमी के सुख-दुःख में शिद्दत से शामिल रहने वाले घांघू के सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, उद्घोषक बीरबल नोखवाल की माता मनोहरी देवी (72) का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थीं। मनोहरी देवी का अंतिम संस्कार सोमवार सवेरे चूरू रोड़ स्थित मोक्ष धाम में किया गया। पुत्र बीरबल, अर्जुन राम, अमित, हेमंत, अविनाश ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, जनसम्पर्क उपनिदेशक कुमार अजय, भाजपा नेता महेंद्र चंदवा, शफी मोहम्मद गांधी, लिखमाराम प्रजापत, पंडित जगदीश शर्मा, नानूराम दर्जी, विद्याधर राहड़, नेमीचंद जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड़, महादेव जांगिड़, गिरधारी बरड़, गुमानाराम मांझू, बजरंगलाल बरड़, अशोक मेघवाल, बजरंग कपूरिया, राजेश जांगिड़, सुखलाल सिहाग, मुरारी लाल दर्जी, केशर देव गुरी, अजीत सिंह, नारायण मेघवाल, अजीत सिंह राठौड़, संतलाल कस्वां, मनोहर धेतरवाल, एडवोकेट पंकज शर्मा, रामचंद्र भोड़ीवाल, ओमप्रकाश गुरी, हनुमान प्रसाद नागवाण, विजेंद्र सिहाग, आकाशवाणी से पंकज शर्मा, प्रदीप कुमार सैन, मोहन लाल सैनी, करणीराम नैण, दामोदर प्रजापत, फारुख खान, आजम खान पहाड़ियान, जीवण राम कुम्हार, नवरत्न दर्जी, चूनाराम प्रजापत, किशन उपाध्याय, श्रीराम नागवाण, संजय वर्मा, रवि नागवाण, मेघाराम फगेड़िया, हेमराज फगेड़िया, बनवारी कुम्हार,नन्दलाल प्रजापत, लालचंद प्रजापत, मांगीलाल, ताराचंद, सुभाष प्रजापत, शीशराम मेघवाल, हनुमान प्रजापत, शिशपाल प्रजापत, नंदलाल प्रजापत, मांगीलाल प्रजापत, उदाराम प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत, रणजीत प्रजापत, विजय प्रजापत, विद्याधर मांझूरामदेव बेरवाल, संतलाल कसवां, बजरंग गेट, देवकरण सुवटा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे