थीम आधारित गतिविधियों, पोषण रेसिपी और बाल विवाह निषेध शपथ के साथ कार्यक्रम संपन्न
चूरू। बाल विकास परियोजना कार्यालय, चूरू शहर में गुरुवार को 08 से 22 अप्रैल 2025 तक चल रहे सप्तम पोषण पखवाड़े का समापन समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी चूरू शहर चंद्रकला शर्मा थी। इस अवसर पर चंद्रकला शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने थीम आधारित गतिविधियों पर रंगोली सजाई और पोषण आधारित रेसिपी का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल विवाह रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए जानकारी दी गई और बाल विवाह निषेध की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सीडीपीओ शर्मा ने महिलाओं और बच्चों को पोष्टिक भोजन व खान-पान का ध्यान रखने की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कर्णपाल सिंह, शिव भगवान सैनी, स्वयंसेवी संस्था के कुंदन सिंह आदि उपस्थित थे। परियोजना की महिला पर्यवेक्षक शशिकला शर्मा, सुमन कुमारी मीणा, रेखा कंवर ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई।