एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने फायरिंग का किया अभ्यास

0
169

एकाग्रता और लक्ष्य निर्धारण जीवन के लिए भी उतने ही जरूरी — लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील कुमार

चूरू।पुनीत सोनी श्री ढांढण डवलपमेंट ट्रस्ट में आयोजित द्वितीय राजस्थान बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेट्स ने फायरिंग रेंज में अभ्यास किया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील कुमार ने कैडेट्स को फायरिंग के दौरान लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और एकाग्रता बनाए रखने की महत्ता बताई।उन्होंने कहा कि जैसे फायरिंग में लक्ष्य साधने के लिए मन और शरीर पर नियंत्रण जरूरी होता है, वैसे ही जीवन में सफलता के लिए भी एकाग्रता का अभ्यास करना आवश्यक है। विपरीत परिस्थितियों में कैसे बेहतर प्रदर्शन किया जाए, यही असली ताकत है।शिविर के दौरान ले. कर्नल सुनील कुमार ने ड्रिल ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, योगाभ्यास और खेल प्रतियोगिताओं का भी अवलोकन किया। सूबेदार प्रेम तमांग ने भी कैडेट्स को संबोधित किया।इस अवसर पर सूबेदार रणधीर सिंह, नायब सूबेदार रामधर, हवलदार संदीप नैण, हवलदार कैलाश, महेन्द्र सिंह, हवलदार अशोक, सीटीओ राजेन्द्र सिंह, सीटीओ कृष्ण कुमार शर्मा और एलटी अंजु ने भी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और उनका उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here