असफलता जीवन में बहुत कुछ सिखाती है, नया सोचें, बड़े सपने देखें — सुराणा

0
217

महिला अधिकारिता विभाग एवं लोहिया कॉलेज की ओर से हुए कैरियर काउंसलिंग संवाद में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कॉलेज की छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स,  साझा किए अपने संस्मरण, बालिकाओं की जिज्ञासाओं का किया समाधान, प्रश्नोत्तरी विजेताओं को दिए उपहार

चूरू। महिला अधिकारिता विभाग के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में मरु उड़ान कार्यक्रम अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित लोहिया कॉलेज में शुक्रवार को आईक्यूएसी एवं साहित्यिक समिति के सहयोग से हुए कैरियर काउंसलिंग संवाद में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कॉलेज की छात्राओंं को सफलता के टिप्स दिए।इस मौके पर उन्होंने बालिकाओं से संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। बालिकाओं से बातचीत करते हुए जिला कलक्टर सुराणा ने अपने जीवन और यूपीएससी परीक्षा पास  करने से जुड़े अनुभव-संस्मरण साझा किए और कहा कि बालिकाएं अपनी सोच को विस्तार दें, कुछ नया और बड़ा सोचें। बड़ा लक्ष्य रखें और उसके लिए सीढ़ी दर सीढ़ी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की परिस्थिति, उसके अनुभव, उसके संघर्ष और उसकी कहानी अलग होती है लेकिन व्यक्ति की सोच और मेहनत से हर मुश्किल का समाधान निकलता है। उन्होंने कहा कि असफलता व्यक्ति  को सफलता से अधिक सिखाती है। असफल होने पर डिप्रेशन में नहीं आएं, दुबारा नए सिरे से खुद को तैयार कर प्रयास करें। अपने आप को लगातार बेहतर बनाने के लिए योग, फिजिकल एक्टिविटी, किताबों को सहारा लें। नियति भी उन्हीं की मदद करती है, जो खुद की मदद करते हैं। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि अपनी मेहनत से सफल होकर दिखाएं और समाज की दूसरी बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनें।कॉलेज प्राचार्य डॉ मंजु शर्मा ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं लेकिन जरूरत इस बात की है कि बालिका सशक्तिकरण की यह सोच अंतिम छोर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के बिना विकसित समाज की कल्पना ही बेमानी है।विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए दायरों का विस्तार जरूरी है। उन्होंने बताया कि बालिकाएं समाचार पत्र पढ़ने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अपने लक्ष्य के लिए एकाग्र होकर प्रयास करें।महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी  जयप्रकाश ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान बालिकाओं के विभिन्न समूह बनाकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी में काली बाई भील दल प्रथम,  कल्पना चावला दल द्वितीय व महारानी लक्ष्मीबाई दल तीसरे स्थान पर रहा। प्रो. सरोज हारित व रूपा शेखावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ रविंद्र बुडानिया ने अतिथियों का स्वागत किया।  संचालन संजु झाझड़िया ने किया।इस दौरान डॉ सुरेंद्र डी सोनी, डॉ हेमंत मंगल, अरविंद शर्मा, डॉ मूलचंद,  महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर कृष्णा, संगीता, शकुंतला, ज्ञान प्रकाश गोदारा, पूनम चौहान, लोहिया कॉलेज के डॉ सुमेर सिंह, विनीत ढाका, लालचंद चाहर, उर्मिला फगेड़िया, सुचित्रा मांझू, डॉ रेणु, विनीता पारीक, आशीष शर्मा सहित अधिकारी, कॉलेज शिक्षक, कार्मिक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here