चूरू। वरिष्ठ फ़ोटोग्राफ़र राजेंद्र सोनी ने मंगलवार को जयपुर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन कुमार पांडेय से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान श्री सोनी ने श्री पांडेय को अपनी द्वारा खींची गई दुर्लभ और प्रभावशाली तस्वीरों का एलबम भेंट किया। राजेंद्र सोनी ने अपने काम और फोटो ग्राफी के क्षेत्र में वर्षों की मेहनत का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता जसकरण सोनी के मार्गदर्शन में इस कला को सीखा और आगे बढ़ाया।इस पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन कुमार पांडेय ने राजेन्द्र सोनी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कला को देखकर यह साफ़ झलकता है कि उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से बहुत ऊँचाई हासिल की है। उन्होंने श्री सोनी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनकी कला को निरंतर और बेहतर बनाने की प्रेरणा दी।राजेंद्र सोनी की फ़ोटोग्राफी के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए उन्हें इस मुलाकात में बहुत प्रशंसा मिली।















