सरदारशहर। शहर के श्री नामदेव टॉक क्षेत्रीय समाज संस्था द्वारा मंगलवार रात्रि को श्री नामदेव मंदिर प्रांगण में राजस्थान सरकार की ओर से सिलाई छपाई कला बोर्ड गठित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया एवं समाज के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। उससे पहले मंदिर पुजारी ओमप्रकाश स्वामी द्वारा नामदेव महाराज की आरती कि गई। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष विनोद खत्री, मंत्री सागर झेडू, बजरंग लाल कोकचा, संरक्षक त्रिलोक झांकल, लालचंद झेडू, किशनलाल झांकल ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया एवं समाज एकता के कारण आज सरकार को झुकना पड़ा और नामदेव समाज के लिए बोर्ड का गठन किया जिसके लिए राजस्थान सरकार एवं महापंचायत करने वाले आयोजकों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष मनोज दर्जी, विशाल पूर्वा, मदनलाल कांवलिया, भंवरलाल झेडू, राजकुमार झांकल आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय नामदेव टॉक क्षेत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रूणवाल व प्रांतीय अध्यक्ष राजस्थान छींपा समाज के अशोक गोठरवाल का आभार व्यक्त किया। उनके द्वारा समाज एकता के लिए 24 सितंबर 2023 आयोजित महापंचायत के बाद राजस्थान सरकार ने बोर्ड का गठन किया हैं। जिसके लिए राजस्थान सरकार व महापंचायत के आयोजकों को समाज बंधुओ की और से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर लालचंद खती, हरिप्रसाद झांकल, नोरतन मल झेडू, पवन झांकल, रवि झेडू, ओम प्रकाश मोयल, प्रकाश मोयल, मंगल चंद झांकल सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।