चूरूः अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर राज्य के आठ लाख कर्मचारियों के साथ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा चूरू के सभी घटकों, संगठनों व कर्मचारी संघों ने रविवार को काली ड्रैस व काली पट्टी बांधकर सरकार द्वारा निर्णय व समझौतें को लागू नहीं करने का विरोध किया। रैली से पूर्व इन्द्रमणी पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुये अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष रिछपालसिंह चारण ने बताया कि महासंघ द्वारा 29 अगस्त को समस्त जिला मुख्यालय पर मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांग-पत्र जिला कलक्टर को सौंपा जायेगा। लेकिन अभी तक राज्य सरकार द्वारा वादा खिलाफी व संवाद हीनता के कारण महासंघ को आंदोलन के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।
इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ व विभिन्न घटकों व कर्मचारी संगठनों के साथ किये गये समझौते को लागू नहीं करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए गठित विभिन्न समितियों की सिफारिश को लागू नहीं करने, 8,16,24 व 32 वर्ष पर चयनित वेतनमान देने की पूर्व में बनी सहमति व समझौते के अनुरूप आदेश जारी नहीं करने तथा संविदा प्रथा, ठेका प्रथा सहित महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिये यह आंदोलन किया जा रहा है। इस अवसर पर महासंघ के जिला महामंत्री फूलेसिंह बुरड़क, शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां, शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया, वेदपाल मलिक, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष बीरबल राम, महासंघ के उपाध्यक्ष बाबू खां, कमल वर्मा, निवास माली, शिक्षक संघ प्रगतिशील जिलाध्यक्ष मातूसिंह राठौड़, आयुर्वेद संघ से लोकेश ईसरान, शिक्षक संघ शेखावत के याकूब खान, प्रमोद कुमार, लीलाधर, विनोद कुमार, मुस्ताक खान, निरंजन, मुबारक, नवाब खान, गिरधारी, महावीर, विनोद, ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह, वेदपाल, संजय खीचड, सुरेश योगी, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, विजय अहलावत, सुभाष पूनियां, रामकुमार पूनियां, रणवीर साहरण, खेताराम, शुभकरण नैण, भंवरलाल, महेंद्र शर्मा, बजरंग, भंवरलाल, राजकुमार, धर्मेंद्र, यूनुस आदि उपस्थित थे।