









चुरू। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के 44वें जन्मदिवस पर लगाए गए पौधों का चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने आज सहनाली छोटी, बड़ी, जुहारपुरा, रामसरा, छाजुसर, बडा मोलीसर सहित अनेक गांवो मे लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महनसरिया ने कहा कि हम सब के लोकप्रिय नेता सचिन पायलट के जन्म दिवस पर उस समय करीब 30 हजार पौधे लगाए गए थे। उन सभी पौधों की सभी की देखभाल से ही आज यह पौधे धरती का सिंगार एवं छाया देने वाले तथा प्रदूषण का मुकाबला करने वाले बन गए हैं यह बहुत खुशी की बात है। इस अवसर पर सरपंच कैलाश बसेर, सरवन बसेर, ब्लॉक के प्रत्याशी आसाराम, किशनाराम बाबल, गिरधारी लाल, अलतीफ खा, हरिराम कारेल, स्वाति लाटा, परमेश्वर लाल, मोहित सिंह राठौड,़ राजवीर सिंह, सुभाष कडवासरा, कुलश्रेष्ठ लंबा, सहित अनेक जन उपस्थित थे।















