ट्रेनिंग की चुनाव में अहम भूमिका, गुणवत्ता हो सुनिश्चित : सिहाग

0
798

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मास्टर ट्रेनरों की बैठक में दिए निर्देश

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि प्रशिक्षण किसी भी चुनाव का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण बहुत अहम बिन्दु है। इसलिए जरूरी है कि प्रशिक्षण का कार्य बेहतरीन एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न हो। इसलिए अभी से तैयारियां सुनिश्चित करें और किसी भी संशय की स्थिति में प्रशिक्षकों से संवाद कर निराकरण करेंं और किसी भी संबंध में असमंसज में नहीं रहें। जिला कलक्टर सिहाग शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएलएमटी व एएलएमटी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रेनर प्राथमिक स्तर पर खुद को तैयार करें। निर्वाचन आयोग के अधिकारी ट्रेनिंग में रियल टाइम जुड़ेंगे, इसलिए गलती की कोई गुंजाइश न रहे। मास्टर ट्रेनर मतदान दलों की ट्रेनिंग में किए जा सकने वाले बदलाव व सुधार ध्यान में लाएं और समय से इम्प्रूवमेंट करें। हमारी यह कोशिश रहे कि प्रशिक्षण की गुणवता उत्तम रहे। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए मल्टीमीडिया का भरपूर सपोर्ट रहेगा। ट्रेनिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड पर संचालित की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया से संबंधित शॉर्ट वीडियोज के माध्यम से प्रत्येक टॉपिकवार जानकारी साझा की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत समाधान किया जा सकेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण का अवलोकन किया जाएगा। इसलिए चुनाव से संबंधित सर्कुलर व प्रपत्रों का अध्ययन करें। मास्टर ट्रेनरों पर प्रशिक्षण की बहुत ही महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसलिए मास्टर ट्रेनर सम्पूर्ण प्रक्रिया को भली-भांति समझ लें। किसी भी प्रकार की शंका होने पर संकोच न करें व पूरी तरह स्वयं को तैयार करें।

उन्होंने बताया कि आगामी 7 जुलाई से एएलएमटी व डीएलमटी की विधिवत ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी और ट्रेनिंग के बाद परीक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण की गुणवत्ता का मापन किया जाएगा।  इस दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. जे बी खान ने सम्पूर्ण ट्रेनिंग प्रक्रिया की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिले में 6 डीएलएमटी व 60 एएलएमटी को ट्रेनिंग दी जाएगी। बैठक के दौरान एसीईओ हरिराम चौहान, एपीआरओ मनीष कुमार, मास्टर ट्रेनर डॉ बी एल मेहरा, डॉ. मूलचंद, कैलाशचंद्र गंडास, रमेश कुमार, सुभाष पूनियां, मुन्शीलाल नायक, नन्दलाल स्वामी, सुल्तान सिंह, विश्वनाथ भाटी, जसवीर सिंह, रामनिवास, विजय सिंह, रामलाल मेहरा, नटराज दीक्षित सहित अन्य उपस्थित रहे।

CHURU : नौकरी की नौकरी….और सैर की सैर…….सरकारी कर्मचारी की मौज ही मौज…?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here