10 सूत्री मांगों को लेकर राशन डीलरों ने दिया धरना उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धरने का किया समर्थन

0
376

चूरू। जिला मुख्यालय पर बुधवार को राजस्थान प्रदेश राशन डीलर संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के राशन डीलरों ने धरना देकर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धरने का समर्थन किया। राशन डीलर संघ के पदाधिकारियों ने अपना मांग पत्र राठौड़ को सौंपा। जिस पर राठौड़ ने सरकार के समक्ष मांगों को रखकर समाधान का आष्वासन दिया। इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि अपनी जायज मांगों के लिए प्रदेश के 27 हजार राशन डीलर संघर्षरत हैं, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार का दरवाजा खटखटाया लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के राशन डीलरों की मांग को विधानसभा में उठाया जाएगा आपको बता दें कि जिले के राशन डीलर छीजत का प्रावधान व भारत सरकार द्वारा गठित वाधवा आयोग कमेटी की सिफारिशों को लागू करने, कमीशन में वृद्धि करने आदि मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। प्रदर्षन कारियों ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा। इस अवसर पर धरना देने वालों में प्रदेश सह संयोजक मूलाराम कस्वां, नेतराम भाटी, विक्रम सिंह, जिला संरक्षक सुरेश सारस्वत, जिला संयोजक सरवर खान, सुजानगढ़ तहसील संयोजक पेमाराम सैनी, बाबूलाल सिंह राठौड़, उमेश सिंह भाटी तारानगर, अनिल बंसल राजगढ़, मनोज कुमार चौधरी बिदासर, हनुमानमल साहरण, राजकुमार शर्मा सरदारशहर, दुलाराम चौहान सरदारशहर, भूराराम शर्मा सहित अनेक राषन डीलर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here