अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्याद पौधे लगाये- मोहनलाल शर्मा

0
323

चूरू । पेंशनर समाज भवन में राजस्थान पंचायत राज प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला परिषद के तत्वावधान में तीन दिवसीय ब्लॉक प्रशिक्षण दल सदस्यों का जिला स्तरीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का शुभारंभ कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने गामीण विकास के निर्माण कार्यों में गुणवता पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाओं को कम करने के उपाय कर र्प्यावरण् सरंक्षण के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगवायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल ने की। प्रशिक्षण को कोविड 19 के गाईड लाईन के तहत किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से 06 सदस्यों को मनोनित कर 7 ब्लॉकों के कुल 42 प्रशिक्षण दल के सदस्यों को आमत्रिंत किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षण के संभागियों का परिचय, प्रशिक्षण अभियान,बीआरसी सदस्यों की भूमिका, पंचायत राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था, कृत्य,एवं शक्तियों, पंचायतराज एवं ग्रामीण विकास की प्रमुख योजनाओं, आपदा प्रबंधन एवं पंचायत राज संस्थाओं की भूमिका पर व्याख्यान व जानकारी दी गई। प्र्शिक्षण के मुख्यवक्ता एएओ मास्टर ट्रेनर हरिसिंह,ज्योति वर्मा, नरेन्द्र कुमार, शंकरलाल महर्षि आदि ने प्रशिक्षण दिया। संचालन रामस्वरूप ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here