जिला कलेक्टर ने किया “लिटिल बेस्टी मिल्क योजना” का शुभारंभ
हनुमानगढ। (हिमांशु मिढा) रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के दौरान निर्धन व जरूरतमंद परिवारों की सहायतार्थ श्रीबालाजी रसोई परिवार ने पहल की है। श्रीबालाजी रसोई परिवार के पदाधिकारी सोमवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल से मिले और पोस्टर विमोचन के साथ योजना का शुभारंभ किया गया। श्रीबालाजी रसोई के अध्यक्ष जगदीश राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेडअलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के दौरान संस्था का उद्देश्य निर्धन व जरूरतमंद परिवारों तक दूध पंहुचाना है जिसकी होम डिलीवरी भी निशुल्क की जाएगी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत 3 माह में 5 लाख रूपये खर्च किए जाएगें। अभी सिर्फ दूध की निशुल्क सप्लाई की जाएगी आने वाले समय में कुछ अन्य खाद्य पदार्थ भी लिस्ट में शामिल किए जाएगें।उन्होने बताया कि योजना के तहत 500 निर्धन व जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा जिसके संपादन के लिए चार सदस्यों की कमैटी बनाई गई है जो जरूरतमंद परिवरों को चिन्हित करने में सहायक होगी और योजना क्रियान्विति पर पूरी नजर रखेगी।
श्रीबालाजी रसोई के सचिव गुरसेवक सिंह ने बताया कि योजना की क्रियान्विति के दौराना सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व कोविड—19 के सभी प्रोटोकॉल्स की कडाई से पालना की जाएगी।इस अवसर पर संस्था के सह सचिव जितेंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष लवकेश उपवेजा, बस यात्रा प्रभारी नरेश सोनी, मीडिया प्रभारी नवीन बाकोलिया, पवन पुजारी , गगन बंसल , अनुज जिंदल, जय गोपाल गुप्ता, मौके पर मौजूद रहे