परम्परागत उद्यमों के साथ नए आइडिया पर काम करें युवा

0
823

उद्यमिता विकास के संकल्प के साथ हुआ उद्यम समागम का समापन, प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित, प्रतिभागियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

चूरू। जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल में आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम नई उद्यमिता एवं रचनाशीलता के साथ जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को आकार देने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा अतिथियों द्वारा आयोजन में बेहतर योगदान देने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उद्यमियों में ऊर्जा का संचार होता है। विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि वर्तमान समय नवाचारों का है। परम्परागत उद्यमों को आगे बढाते हुए युवा यदि कुछ नये आइडिया पर काम करते हैं तो और ज्यादा सार्थक परिणाम दे सकते हैं। उद्योग महाप्रबंधक योगेश शर्मा ने आभार जताया।
इससे पूर्व राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिशाषी अभियंता जगदीश सिंह गढवाल ने कृृषि प्रसंस्करण नीति 2020 के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। देवेंद्र मिश्रा ने निर्यात के बारे में बताया। आरएसएलडीसी के अमित रील ने जिला प्रशासन के नवाचार ‘गुड टच बैड टच’ के बारे में जानकारी देते हुए इसे प्रत्येक बालक-बालिका तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने एमएलयूपीवाई, पीएमईजीपी, आरआईपीएस, एमएसएमई एक्ट, उद्योग मित्र आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान चंदन की लकड़ी पर उत्कृष्ट कारीगरी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त परमेश्वर लाल स्वामी की स्टॉल आकर्षण का केंद्र रही। संचालन बजरंग हर्षवाल ने किया। इस अवसर पर मो. अफजल गौरी, गोविंद सोनी, अमित तिवारी, जीतमल अग्रवाल, मनीष वैष्णव, किशन अग्रवाल, नानक राम, आदूसिंह, फिरोज भाटी, सौरभ प्रजापत, भारती सहित बड़ी संख्या में उद्यमी एवं युवा मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here