जर्मनी के सरकारी बैंक ने फिर से गलती से ट्रान्सफर किए 22 हज़ार करोड़ ।

0
890

जर्मनी के सरकारी विकास बैंक KfW ने दूसरी बार गलती करते हुए करते हुए 5.4 बिलियन डॉलर (करीब 22 हजार करोड़ रुपए) चार बैंकों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। KfW पहले भी ऐसी गलती कर चुका है। इससे पहले लीमैन ब्रदर्स के दिवालिया होने वाले दिन भी KfW ने उनके अकाउंट में बड़ा अमाउंट गलती से ट्रांसफर कर दिया था। जानकारों के मुताबिक यह तकनीकी खामी की वजह से हुआ है जिसमें एक पेमेंट कई बार हो गई।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि ट्रांसफर किया गया अमाउंट 6 बिलियन यूरो के करीब है। फरवरी में हुई इस गलती को KfW ने पूरी तरह से प्राइवेट हुआ था। हालांकि सारा पैसा वापस आ जाने के कारण हजारों करोड़ के गलत पेमेंट से KfW को कोई नुकसान नहीं हुआ।

इससे पहले KfW ने सितंबर 2008 में यूएस के इन्वेस्टमेंट बैंक लीमैन ब्रदर्स को 300 मिलियन यूरो गलती से ट्रांसफर कर दिया था। लीमैन ने उसी दिन दिवालिया होने की घोषणा की थी। जर्मनी में KfW की यह गलती पॉलिटिकल स्कैंडल बन गई थी। जर्मनी के अखबार बिल्ड ने सरकारी बैंक KfW को ‘जर्मनी का सबसे मूर्ख बैंक’ कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here