झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहीद कर्नल जेपी जानूं पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अभिषेक चौधरी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीडीईओ अशोक शर्मा, विशिष्ट अतिथि डीईओ सैकंडरी राजेश मील, समसा के सहायक निदेशक अशोक जांगिड़, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मनीराम मंडीवाल, इंद्राज मीणा, सीओ स्काउट महेश कालावत रहे। वाइस प्रिंसिपल अंजू चौधरी ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों को शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को उज्ज्वल बनाने और अपने सपनों को सच करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के छात्रों को प्रेरित करने के लिए सीडीईओ अशोक शर्मा ने अपने वक्तव्य में छात्रों को शिक्षा के महत्व, समर्पण के बारे में बताया और उन्हें अपने सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। डीईओ राजेश मील ने छात्रों को शिक्षा के माध्यम से जीवन मूल्यों को सीखने और अपने शिक्षकों का सम्मान करने के साथ साथ अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए कहा। मनीराम मंडीवाल ने छात्रों को मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर अभिषेक चौधरी ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों और छात्रों का धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करने का आश्वासन दिया। मंच संचालन अजीत चौधरी ने किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य अरुण चौमाल, रमेश तेतरवाल, रविश राहड़, उर्मिला बिजारणियां, विमल कंवर, किशोर, राजेश काजला, वीरेंद्र भांबू, ईशर बाबू, उर्मिला, बबिता, मुकेश, खुशबू, सुमन, अयाज अहमद, सुमन भांबू, कृष्णा, राजकुमारी, इंदिरा, उमराव, सुशीला, राजकुमार, शीशराम, राहुल, एकता, पवन सहित समस्त स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।
तालछापर में बर्ड फेस्टिवल 2026 की तैयारी तेज, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम













