झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि दर्ज करते हुए सीएलसी हाई स्कूल झुंझुनूं ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। सीएचएस झुंझुनूं को राजस्थान का पहला जिओ सर्टिफाइड रजिस्टर्ड स्कूल बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर एकेडमिक हैड उपकरण सिंह ने बताया कि विद्यालय को यह मान्यता जिओ पीसी द्वारा प्रमाणित किए जाने के बाद प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि जिओ पीसी के सहयोग से स्कूल में आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप तैयार किया जा सके। विद्यालय में एआई लैब, स्मार्ट कंप्यूटर सिस्टम, कोडिंग एवं प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे छात्रों में तकनीकी दक्षता, रचनात्मक सोच और नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि जिओ पीसी से प्राप्त यह सर्टिफिकेशन न केवल स्कूल के लिए, बल्कि पूरे झुंझुनूं जिले और राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे छात्रों को भविष्य में उच्च शिक्षा और तकनीकी करियर के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
तालछापर में बर्ड फेस्टिवल 2026 की तैयारी तेज, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम












