डॉ. दिलीप मोदी के सम्मान में एक और उपलब्धि, मोदी वर्ल्ड स्कूल गौरवान्वित

0
6

चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी को राष्ट्रीय स्कूल लीडर्स समिट 2026 में मिला प्रतिष्ठित सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व, दूरदर्शी सोच एवं नवाचार पूर्ण शैक्षिक दृष्टिकोण के लिए मोदी वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्कूल लीडर्स समिट 2026 (विद्यालय नेतृत्व सम्मेलन 2026) में सम्मानित किया गया। यह भव्य एवं गरिमामय समारोह चंडीगढ़ के पांच सितारा होटल पार्क प्लाजा जीरकपुर में संपन्न हुआ। यह प्रतिष्ठित सम्मान द टाइम्स आफ इंडिया समूह (बेनेट एंड कोलमैन) तथा नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन निसा (राष्ट्रीय स्वतंत्र विद्यालय संघ) के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक मंच पर पंजाब के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया द्वारा प्रदान किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य प्रगतिशील, नवाचार आधारित एवं भविष्य उन्मुख शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाना रहा। जिसमें देश भर से शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित संस्थान प्रमुख एवं शिक्षाविद शामिल हुए। सम्मान समारोह के दौरान डॉ. दिलीप मोदी के साथ विद्यालय के हॉस्टल निदेशक कुरड़ाराम धींवा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. मोदी ने कहा कि यह सम्मान विद्यालय परिवार, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के निरंतर सहयोग और विश्वास का परिणाम है। स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. दिलीप मोदी का प्रेरणादायी नेतृत्व मोदी वर्ल्ड स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ा रहा है। यह सम्मान पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव एवं प्रेरणा का विषय है। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देना, भविष्यवादी दृष्टिकोण के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार, आधुनिक पारम्परिक शिक्षा एवं जीवन मूल्यों का नवीन शिक्षा पद्दति में समावेश करने, हमेशा नवाचारों को शिक्षा में लागू करने एवं समय के साथ उनमे परिवर्तन करने तथा साथ ही शिक्षा में सुधार के लिए निरंतर प्रयास के लिए डॉ. मोदी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी स्कूल निदेशक आकाश मोदी, गरिमा मोदी, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं स्टाफ सदस्यों ने खुशी जाहिर की एवं डॉ. मोदी व कुरड़ाराम धींवा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

तालछापर में बर्ड फेस्टिवल 2026 की तैयारी तेज, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला

वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें

देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here