निशान यात्रा के साथ दो दिवसीय षष्ठम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव शुरू

0
2

खिरोड़ । झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
चिराना में श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति के सौजन्य से दो दिवसीय षष्ठम श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को निशान यात्रा के साथ हुआ। बाबा श्याम के संकीर्तन महोत्सव के पहले दिन सीकर रोड स्थित श्री गणेश मंदिर में पंडित रवि कुमार शास्त्री के मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत निशान पूजन कर यात्रा शुरू हुई। सैंकड़ों महिलाएं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में बाबा श्याम का निशान लेकर डीजे पर भक्तिमय संगीत के साथ गांव के बस स्टैंड, लाल गट्टा, बाजार होते हुए श्याम मंदिर तक यात्रा निकाल कर निशान अर्पित किए। ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा से निशान यात्रा का स्वागत किया गया। शुक्रवार को रात्रि में बाबा श्याम का दरबार सजाया जाएगा एवं रात्रि में संकीर्तन होगा। जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों कि प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके साथ ही इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, महाआरती, ज्योत दर्शन, छप्पन भोग सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान प्रशासक राजेंद्रसिंह शेखावत, समाजसेवी बाबूलाल सैनी, पवन शर्मा, भवानीसिंह शेखावत, गोवर्धन पाराशर, जितेंद्र सैन, राजेश जांगिड़, प्रवीण सैनी, बंटी जांगिड़, संदीप जांगिड़, सोनू, मंगल शर्मा सहित सैंकड़ों पुरुष एवं महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।

डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला

वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें

देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here