झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
संपूर्ण भारत में हो रहे हिंदू सम्मेलनों की शृंखला में मालसर मंडल का हिंदू सम्मेलन सांवत राम बाबा मंदिर बिशनपुरा में हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता मानसिंग ने समस्त हिंदू समाज को जाती वाद व छुआ छूत से ऊपर उठकर हिंदू समाज को संगठित रहने का, पर्यावरण संरक्षण और पालीथीन मुक्त भारत एवं स्व का बोध, स्वदेशी अपनाने, नागरिक शिष्टाचार व सभी युवाओं से 25 वर्ष की आयु से पहले ही विवाह करने का आह्वान किया। सम्मेलन में भारत की महान परम्पराओं महापुरुषों द्वारा समाज को एक रस करने में हुए योगदान की बात कही। सांवरमल जांगिड़ ने बताया कि सम्मलेन का मुख्य आकर्षण दो जगहों से निकली कलश यात्रा रही। सम्मेलन में हवलदार उगमसिंह, श्यामसुंदर जांगिड़, कृष्ण पुजारी, केशरदेव, ओमप्रकाश योगी, ओमप्रकाश महला, मंगतूसिंह, श्रीनिवास कुलहरि, महेंद्र कुलहरि, मोहरसिंह, किशोर चारणवास आदि मंचासीन रहे व संत सानिध्य बूटीनाथ धाम महंत लखनगिरी का रहा। सम्मेलन में मालसर, पातुसरी, देवीपुरा, दोरादास, मिश्रपूरा,बिंजूसर, बिशनपुरा, हमीरवास गांव के हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम











