राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में झुंझुनूं बना चैंपियन

0
4

प्रिंस स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 24 पदक, जिला कलेक्टर ने पहनाए मैडल

झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने जिले की टीम से खेलते हुए ताइक्वांडो में 24 पदक जीते। राजस्थान राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन शानदार जीत के साथ हुआ। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि योगी स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में मेज़बान झुंझुनूं जिले की टीम विजेता रही, जबकि जयपुर की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। 27 से 28 जनवरी तक चली इस चैंपियनशिप में राजस्थान के सभी जिलों के 700 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अघोरी बाबा शैलेंद्रनाथ एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश डॉ. महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा किया गया। अतिथियों ने खेल को अनुशासन और आत्मरक्षा का सबसे सशक्त माध्यम बताया। इस प्रतियोगिता में प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के 35 छात्रों ने झुंझुनूं जिले की टीम का प्रतिनिधित्व किया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल की झड़ी लगा दी। विजेता खिलाड़ियों को जिला कलेक्टर द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्वर्ण पदक तनु कुमारी नेहरा, विरेन चौधरी, जानवी, दृष्टि, प्रियाशी चौधरी, कीर्ति शाझडिया, अंशुल डूडी एवं शिवम, रजत पदक दिशांत जांगिड़, वैष्णवी, प्रिंस, साक्षी, भविष्य, अद्विक, ईशा, शैलजा, दीपिका नायक एवं गगन, कांस्य पदक कार्तिक, हिमांशु, सैनी एवं दिव्यांशु ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रिंस स्कूल प्रबंधन ने इस शानदार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए इसे प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत और विद्यार्थियों के अनुशासन का परिणाम बताया है। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेंद्र सैनी, पीसीआई हैड अनूप सिंह व सभी स्टाफ सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला

वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें

देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here