झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
सूचना केंद्र झुंझुनूं में गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं व प्रशासनिक विभागों के संयुक्त तत्वावधान में एक लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मंचस्थ अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनूं थे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी रही। जिनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष रूप से बालिकाओं द्वारा केक काटकर की गई। जिससे कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायक बन गया। शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना एवं विधिक जागरूकता बढ़ाना रहा। सभी विभागों द्वारा आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से लगभग 200 लाभार्थियों को राज्य सरकार की विविध योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर पात्र हितग्राहियों को चार स्कूटी वितरित की तथा साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत स्वीकृतियां तथा अन्य विभागों की ओर से आमजन को लाभ प्रदान किए गए। सचिव ने बताया कि कोई भी पीड़ित न्याय से वंचित नहीं रह जाए, इसलिए विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत उन्हें सुविधाएं प्रदान की जाती है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आमजन को निशुल्क विधिक सहायता, स्थाई लोक अदालत एवं प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में जागरूक किया एवं सभी से अपील की कि वे ऐसे शिविरों में अधिकाधिक भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम











