फतेहपुर–जयपुर रोड सहित बदहाल सड़कों पर टोल वसूली का मुद्दा उठाया
झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
लोकसभा में राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजाओं की अनियमितता और खराब सड़क व्यवस्था का मुद्दा जोरदार तरीके से उठा। झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्रसिंह ओला ने फतेहपुर–सीकर–जयपुर मार्ग सहित प्रदेशभर में हो रही टोल वसूली पर सवाल खड़े किए। ओला ने सदन को बताया कि राजस्थान में 8 हजार 731 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 174 टोल प्लाजा संचालित हैं। जहां औसतन 50 किमी के भीतर ही टोल वसूला जा रहा है। जबकि नियमों के अनुसार टोल प्लाजाओं के बीच 60 किमी की दूरी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में करीब 30 हजार करोड़ रुपए टोल के रूप में वसूले गए। लेकिन इसके बावजूद न सड़कों की हालत सुधरी, न सर्विस रोड बने और न ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए। आमजन को रोजाना लंबे जाम और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ओला ने एनएच-52 (फतेहपुर–सीकर–जयपुर) और एनएच-48 (दिल्ली–जयपुर–अजमेर) का उल्लेख करते हुए कहा कि इन मार्गों पर सड़कें अधूरी हैं, कई स्थानों पर ब्लैक स्पॉट बने हुए हैं, फिर भी पूरा टोल लिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जहां सड़कें खराब हैं, सर्विस रोड नहीं है, लगातार जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहां के टोल प्लाज़ाओं को हटाकर आम नागरिकों, किसानों और व्यापारियों को तत्काल राहत दी जाए।
डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम











