झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
दिल्ली निवासी अतुल खन्ना, जो शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक हवेलियों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के कार्य में सक्रिय हैं, को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विरासत संरक्षण और पर्यटन विकास के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। अतुल खन्ना इंटेक संस्था से जुड़े हुए हैं और शेखावाटी की धरोहरों को सहेजने के मिशन में कॉर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके प्रयासों से मंडावा, नवलगढ़, महनसर और रामगढ़ शेखावाटी की कई पुरानी हवेलियों को संरक्षित कर नया जीवन मिला है। इन हवेलियों को न केवल संरक्षित किया गया, बल्कि उन्हें पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया गया, जिससे स्थानीय इतिहास और कला को नई पहचान मिल रही है। विशेष रूप से नवलगढ़ में उनके प्रयासों से एक संग्रहालय (म्यूजियम) की स्थापना की गई है, जो शेखावाटी की भित्ति चित्रकला, वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। इसके अलावा रामगढ़ शेखावाटी में भी एक नए म्यूजियम तथा कल्चरल सेंटर का निर्माण कार्य जारी है, जो आने वाले समय में क्षेत्र की धरोहर को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। स्थानीय प्रशासन और सांस्कृतिक संगठनों ने अतुल खन्ना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास न केवल विरासत संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर मिला यह सम्मान अतुल खन्ना के लिए ही नहीं, बल्कि शेखावाटी की सांस्कृतिक विरासत के लिए भी गर्व का क्षण माना जा रहा है।
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम














