भारत के स्व को पहचाने हिन्दू समाज, हमारी वेशभूषा, भाषा, भोजन व संस्कृति हमारे लिए गर्व का विषय – सह प्रांत प्रचारक विशाल कुमार

0
10

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय लावरेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष स्थित प्रांगण में मंशा माता बस्ती का भव्य कलश यात्रा के साथ हिंदू सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में बस्ती की मातृशक्ति एव गणमान्य पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जानकारी देते हुए मंशा माता बस्ती के श्रीकांत पंसारी एव उमाशंकर महमिया ने बताया कि बुधवार को लावरेश्वर महादेव मंदिर परिसर से पांच सौ से अधिक महिलाओं ने डीजे के साथ भजनों व देश भक्ति गीतों पर झूमते गाते कलश उठाए। कलश शोभायात्रा का शुभारंभ चंचलनाथ टीला पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में और सह प्रांत प्रचारक विशाल के आतिथ्य में हुआ। कलश यात्रा डीजे, घोड़ी व देश भक्ति के नारो के साथ लावरेश्वर महादेव मंदिर से राणी शक्ति रोड, चूणा चौक, खेतानों का मोहल्ला, तुलस्यानों का मोहल्ला, श्री श्याम मंदिर, चौमालों की कुटिया, पुजारियों का मोहल्ला, दादा बाड़ी, वाल्मिकी बस्ती, पुराना पोस्ट ऑफिस होते हुए लावरेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यात्रा का जगह जगह बस्ती वासियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए सह प्रांत प्रचारक विशाल ने कहा कि झुंझुनूं शहर की 18 बस्तियों मे हिंदू सम्मेलन होने वाले हैं और इसी प्रकार पूरे भारत में एक लाख से अधिक हिंदू सम्मेलन होंगे। विशाल कुमार ने बताया कि प्रत्येक भारतवासी हिंदू समाज का व्यक्ति भारत के स्व को पहचाने। हमारी वेशभूषा, भाषा, भोजन व संस्कृति हमारे लिए गर्व का विषय है। प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य और निष्ठा से अनुशासन का पालन करे। उसी से भारत बेहतर बनेगा। सामूहिक परिवार, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता, स्व का बोध आदि कर्तव्यों को हिंदू समाज आगे बढ़कर अपनाए। हर व्यक्ति स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए। स्वदेशी जीवनशैली भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बूस्टर डोज बनेगी। उन्होंने जातीय भेदभाव पर चिंता जताई और कहा कि जातिभेद हिंदू धर्म का भाग नहीं है। ये बाद में आई हुई परिस्थितिजन्य बुराई है। हिंदू समाज में जाति मात्र एक सामाजिक व्यवस्था है। यह किसी से दुर्व्यवहार का आधार नहीं हो सकती। इस बुराई को दूर भगाना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है। हिंदू जीवन पद्धति से प्रकृति का संवर्धन और संरक्षण संभव है। हिंदू समाज को अपने पूर्वजों के मार्ग पर लौटने की आवश्यकता है। हिंदू समाज के स्व अनुशासन एवं एकता से ही निकलेगा कृण्वन्तो विश्वार्यम का मार्ग। इस अवसर पर विभाग प्रचारक मुकेश कुमार, सुभाष क्यामसरिया, राकेश सहल, प्रवीण स्वामी, पार्षद संदीप चांवरिया, अनिल जोशी, लीलाधर पुरोहित, गोपाल पुजारी, एडवोकेट बाबूलाल, बाबूलाल कुमावत, आशीष कुमावत, ममता जालान, विनोद, गोयनका, सुरेश पुरोहित, सचिन, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में बस्ती के गणमान्य नागरिक एव मातृशक्ति उपस्थित रहे।

वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें

देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here