वरिष्ठ अधिवक्ता संजय महला के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम

0
11

125 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सुलताना के समीप किशोरपुरा स्थित गुरूकृपा अकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शैक्षणिक, सांस्कृतिक और अनुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 125 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जयपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय महला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में राष्ट्रभक्ति और नैतिक मूल्यों का होना अनिवार्य है। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि निषित चौधरी बबलू को भी सम्मानित किया गया व बबलू चौधरी ने विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही बताया शिक्षा के स्तर को बहुत ऊंचा उठाने में विद्यालय प्रबंधन ने बहुत योगदान दिया है कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता महेश बसावतिया ने की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना की। अंतरराष्ट्रीय कवि हरीश हिंदुस्तानी ने कुशल मंच संचालन किया और अपनी कविताओं व गीतों से दर्शकों में जोश भर दिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर अनुज लंबा, विजय डारा सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें

देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here