झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन जन संघर्ष अभियान के अंतर्गत 12 जनवरी सोमवार को कलेक्ट्रेट में समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने जिले के प्रभारी मंत्री अनिवाश गहलोत को ज्ञापन सौंपा था। उस समय प्रभारी मंत्री ने समिति की बात को ध्यान से सुना और अपनी ओर से पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया था। समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इसी संदर्भ में जिले के प्रभारी मंत्री के निर्देश पर उनके निजी सचिव ने पत्र क्रमांक आर. 164 दिनांक 19 जनवरी, 2026 को समिति के मूल ज्ञापन के साथ रेलमंत्री को प्रभारी मंत्री की ओर से पत्र भेजकर समिति की झुंझुनूं को जंक्शन बनाने एवं झुंझुनूं से होकर बड़े शहरों के लिए नियमित रेल सेवाएं शुरू करने की मांगों को पूरा करने की अभिशंषा की है। प्रभारी मंत्री द्वारा त्वरित कार्यवाही किये जाने पर समिति के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन में प्रभारी मंत्री से मांग की गई थी कि वे झुंझुनूं से बिसाऊ, मंडावा, फतेहपुर शेखावाटी, रतनगढ़, मंड्रेला, पिलानी, सादुलपुर, चनाना, जसरापुर, खेतड़ी, निजामपुर, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, शाकंभरी, लोहार्गल एवं सालासर तक नई रेल लाइनें बिछाकर झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन बनाने एवं झुंझुनूं से होकर अहमदाबाद, सूरत, पुणे, मुंबई, कोलकाता, गोवाहाटी, हरिद्वार, दिल्ली, श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा, जोधपुर, उदयपुर सिटी, श्रीगंगानगर एवं लोहारू-जयपुर-लोहारु के बीच शाम को नई ट्रेनें संचालित करवाने हेतु रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखें।
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम














