विकास कार्यों से उपजी समस्याओं को लेकर कॉलोनीवासियों में आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
101

अंडरब्रिज निर्माण, सड़क व सीवरेज व्यवस्था को लेकर उठी मांगें, समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

चूरू । शहर की पूनिया कॉलोनी, ओम कॉलोनी, शिव कॉलोनी, मंगला कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के दौरान उत्पन्न गंभीर समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कॉलोनीवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तथा शीघ्र समाधान नहीं होने की स्थिति में धरना-प्रदर्शन और रास्ता जाम करने की चेतावनी दी है।हसन रियाज चिश्ती ने बताया कि पूनिया कॉलोनी फाटक के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन अंडरब्रिज को गलत तरीके से यू-आकार में बनाया जा रहा है, जिससे शिव कॉलोनी, ओम कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा। ओंकार वाटिका से आगे का रास्ता बंद होने पर हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि ओम कॉलोनी फाटक के पास प्रस्तावित अंडरब्रिज का नक्शा अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिससे आमजन में भ्रम और असंतोष बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने स्वीकृत नक्शा सार्वजनिक करने और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। साथ ही ओम कॉलोनी फाटक से पूनिया कॉलोनी फाटक के बीच पक्की सड़क निर्माण की मांग भी की गई है।मोहल्ले के गौरव शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की सबसे गंभीर समस्या सीवरेज व्यवस्था को लेकर है। एसटीपी ओवरलोड होने तथा नई सीवरेज लाइन का कार्य रुके होने से कॉलोनियों में सीवरेज चेंबर ओवरफ्लो हो रहे हैं और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है।क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे मजबूरन उग्र आंदोलन एवं रास्ता जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here