यह व्यापार का नहीं बल्कि सेवा का स्थान हैं-राठौड़

0
20

पूर्व मंत्री राठौड़ ने डीबी अस्पताल में किया केंटीन का उद्घाटन

चूरू। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध डीबी अस्पताल में मंगलवार को कैंटीन का उद्घाटन पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि इस कैंटीन का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है। उद्घाटन के बाद राठौड़ ने कैंटीन का जायजा लिया और संचालक से भोजन की गुणवत्ता तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर कैंटीन स्टाफ ने पूर्व मंत्री राठौड़ और विधायक हरलाल सहारण का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि इस कैंटीन से रोगियों और उनके अटेंडरों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए कैंटीन की ओर से रजाई और गद्दों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। पूर्व मंत्री ने कैंटीन संचालक को भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्पताल व्यापार का स्थान नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है। पीड़ित मानव की सेवा करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है। कार्यक्रम के दौरान, राठौड़ ने गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार को बधाई दी। विधायक हरलाल सहारण ने कैंटीन संचालक अजय सिंह व पंकज जांगिड़ को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, पदम सिंह राठौड़, मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. रमाकांत वर्मा, कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ. इदरीश खान, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरिफ खान, धीरसिंह, बजरंग लाल, कस्वां, मुमताज खां, प्रकाश नायक, अयूब मुगल, कुंदन सिंह, डॉ. अभिमन्यु तिवाड़ी, नर्सिंग अध्यक्ष रमेश कुमारी, महेंद्र भाम्भूं, अनिल शर्मा, प्रताप सिंह, आत्माराम जांगिड़, रामकुमार सिंह, नरपत सिंह, जितेंद्र सिंह, कान सिंह, कर्ण्ापाल सिंह, डॉ. संदीप कुल्हरी, डॉ. रतन अग्रवाल सहित अनेक डॉक्टर और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here