पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने किया रतननगर नगरपालिका भवन का लोकार्पण
चूरू। निकटवर्ती कस्बें रतननगर में गणतंत्र दिवस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर व अधिशाषी अधिकारी संजू चौधरी ने रतननगर पालिका के नवीनीकृत पालिका भवन का सोमवार को फीता काटकर लोकार्पण किया। नगरपालिका भवन का नवीनीकृत कार्य रतननगर के भामाशाह राजेन्द्र हीरावत के आर्थिक सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ी मानवता है। आमजन की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर के अल्प कार्यकाल में रतननगर नगरपालिका क्षेत्र में जो विकास के नये आयाम स्थापित किये है वो इतिहास में लिखे जायेंगे। उन्होनें कहा कि चाहे सड़कों के निर्माण कार्य हो, पानी-बिजली, सफाई का कार्य हो, सभी समय पर कराया जाना बहुत बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस का दिन वीरां की शहादत को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आज के इस ऐतिहासिक दिन पर निकिता ने शानदार आयोजन कर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का काम किया है। उन्होंने भामाशाह हिरावत परिवार की सराहना करते हुए कहा कि अपने पुरुषार्थ से अर्जित धन को नगर विकास के काम में लगाने जैसा काम कोई विरला ही कर सकता है। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर के कार्यकाल में जितने भी विकास के काम हुए है उनमें इस नगरपालिका भवन के नवीनीकृत का काम भी विकास की सूची में जुड़ गया है। उन्होनें कहा कि रतननगर में विकास का पहिया कभी रूकेगा नहीं। सहारण ने कहा कि डबल इंजन की यह सरकार रतननगर के विकास में अपनी पूरी भूमिका निभायेगी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में राजनीति से ऊपर उठकर पार्षदों, गणमान्य जनों व आमजन के सहयोग से टीम भावना के साथ काम करने का प्रयास किया है। अधिशासी अधिकारी संजू चौधरी ने उपस्थित जनों को विश्वास दिलाया कि नगर पालिका द्वारा शहर के सफाई कार्य में कहीं भी कोई शिकायत का अवसर किसी भी जनप्रतिनिधि व आमजन को नहीं दिया जायेगा। उनका पूरा फोकस स्वच्छता पर ही रहेगा, जिसमें आमजन की भागीदारी भी जरूरी है तभी स्वच्छ रतननगर और स्वस्थ रतननगर बन पायेगा। इस अवसर पर बसन्त शर्मा, वासुदेव चावला, गोविंद प्रसाद शर्मा, निर्मल सैन, अभिषेक चोटिया, मनोहर सिंह, राजेन्द्र धरेन्द्रा, मोहन खारड़िया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका के दो कार्मिकों को पदौन्नति हो जाने पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व प्रातः पालिका परिसर में झंडा रोहण भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़ ने किया।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश










