झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के चूणा चौक, राणी सती रोड स्थित झुंझुनूं प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से स्कूल सेक्रेटरी परमेश्वरलाल हलवाई की अगुवाई में मुख्य अतिथि इन्द्र कुमार मोदी व अन्य विशिष्ट अतिथियों के संग राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। अतिथि देवो भवः की शृंखला में मुख्य अतिथि इन्द्र कुमार मोदी, विशिष्ट अतिथि कृपाशंकर मोदी, राजकुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश तुलस्यान, नरेश अग्रवाल, राधेश्याम ढंढारिया, महावीर प्रसाद गुप्ता, मोहित मोदी, सिद्धार्थ अग्रवाल, अनिल टेकड़ीवाल, समर्थ मोदी व भरत अग्रवाल, महिला विशिष्ट अतिथि गीता मोदी, ललिता अग्रवाल, उषा ढंढारिया, सारिका मोदी, सुशीला अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, मान्या अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल व पल्लवी मित्तल का स्वागत अभिनन्दन किया गया। स्कूल सेक्रेटरी परमेश्वरलाल हलवाई ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया व सभी को देश हित व विकास के लिए अथक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। सर्वप्रथम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट बैंड वादन किया गया उसके बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा भाषण व कविता पाठ के माध्यम से भारत की मिट्टी का महिमामंडन किया गया। राजस्थान की लोक संस्कृति पर आधारित सामूहिक नृत्य ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्नेहिल धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर लोकल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, सीए पवन केडिया, ममता जालान, शालू टीबड़ा, यशोदा हलवाई, सुरेंद्र अग्रवाल, नारायण प्रसाद जालान, राजकुमार तुलस्यान सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललिता जांगिड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्द्र कुमार मोदी द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को उपहार किट दिए गए। लहर फाउंडेशन जयपुर की ओर से एक लाख रूपए की एवं मान्या सिद्धार्थ अग्रवाल की ओर से 51 हजार रूपए की साथ ही अन्य अतिथियों द्वारा बहतर हजार रुपए की छात्रवृत्ति की घोषणा की गई। राधेश्याम ढंढारिया द्वारा विद्यालय में सोलर सिस्टम इंस्टालेशन करवाया जाएगा तथा कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को दो साल के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी। अतिथियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए विद्यालय परिवार की ओर से आभार धन्यवाद प्रकट किया गया।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश














