झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नर्मदा देवी सिंघानिया इंटरनेशनल स्कूल पचेरी बड़ी के विद्यार्थियों ने उपखंड बुहाना में आयोजित मार्च पास्ट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ बैंड ग्रुप का पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। यह सम्मान विद्यार्थियों को उपखंड अधिकारी सुप्रिया एवं विधायक श्रवण कुमार द्वारा प्रदान किया गया। इस उपलब्धि में बैंड ग्रुप में शामिल विद्यार्थियों देवांश, मैक्स, प्रदीप, साहिल, प्रिंस, अर्जुन, कार्तिक, सतेंद्र, अभिषेक, केशव, सुमित, सुमेश, आकाश, चेतन एवं पुनीत ने अनुशासन, तालमेल एवं समर्पण के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति से भी उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुशासन, समन्वय, आत्मविश्वास एवं प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा विद्यालय में दी जा रही समग्र एवं संस्कारयुक्त शिक्षा का प्रतिफल है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश














