झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता का अनोखा तरीका अपनाया। टीआई राधेश्याम सांखला के निर्देशन में पीरूसिंह सर्किल पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कांस्टेबल श्रवण कुमार, धनराज सहित अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों को रोका और उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की विस्तार से जानकारी दी। पुलिस ने चालान करने के बजाय मानवीय पहल करते हुए वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया और भविष्य में यातायात नियमों की पालना करने की समझाइश दी। इस सकारात्मक पहल की आमजन ने भी सराहना की। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस तरह के जागरूकता अभियानों का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश














