झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय रामादेवी महिला महाविद्यालय हरनाथपुरा नूआं में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक महाविद्यालय प्रांगण में मनाया गया। संस्था चेयरमैन शिशुपाल पूनियां और प्राचार्या डाॅ. आशा मिश्रा ने ध्वजारोहण किया एवं महाविद्यालय एनएसएस स्वयंसेविकाओं, रोवर्स एवं अन्य छात्राओं ने मिलकर देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों को नमन किया। काॅलेज प्राचार्या डाॅ. आशा मिश्रा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि बताते हुये राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही एवं भारत को विकसित बनाने में महिलाओं की विशेष भूमिका बताई तथा भारतीय संविधान की सफलता और महानता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य टीटी कॉलेज डॉ. अशोक गोदारा, उप प्राचार्या डॉ. शहला सैयद, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. रमाकांत शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सतीश चौधरी, डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा, संजीव सिंह, डॉ. टेसू भाटी, डॉ. नरेश नैण, डॉ. नीतू सिंह, नीतू शर्मा, सुलोचना, सुरेन्द्र शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम
चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश














