सीएलसी हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया

0
11

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएलसी हाई स्कूल (सीएचएस) में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह, राष्ट्रभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीएचएस एकेडमिक हैड उपकरण सिंह द्वारा ध्वज फहराने के साथ हुई। ध्वज फहराते ही पूरा परिसर देशभक्ति के नारों और राष्ट्रगान से गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिनमें देशभक्ति गीत, कविताएं और प्रेरणादायक वक्तव्य शामिल रहे। छात्रों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान के महत्व, राष्ट्रीय एकता और कर्तव्यों का संदेश दिया, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकेडमिक हैड उपकरण सिंह ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमारा संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। उन्होंने छात्रों से संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष सजावट की गई थी, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति और उल्लास से भरपूर नजर आया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here