151 कलशों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय माहौल में हुआ आयोजन
मुकदगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लक्ष्मणगढ़ रोड पर स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर परिसर में रविवार को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। आयोजन समिति के मनोज पोरवाल ने बताया कि सिद्धेश्वर महादेव आश्रम के सुंदर नाथ महाराज के सानिध्य में श्रीराम मंदिर मंडी परिसर से 151 कलश की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवा कर रवाना किया। इस मौके पर कथा वाचक पंडित मदनलाल शास्त्री के आचार्यत्व में में कथा के मुख्य यजमान निहाल सिंह डोटासरा से सहपत्निक रहे। कलश यात्रा डीजे की धुन पर भजनों पर भक्तगण नाचते गाते चल रहे थे। यात्रा का जगह-जगह व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद पोरवाल, सुरेश शर्मा, राजेंद्र कुमावत, दिनेश जांगिड़, सरपंच विजेंद्र डोटासरा, रामनाथ बांगड़वा, मुकेश डोटासरा, कमलेश डोटासरा, महेंद्र दादरवाल, बजरंगलाल जांगिड़, गोविंद जांगिड़, रामस्वरूप जांगिड़, महेश डोटासरा, मुरारीलाल शर्मा, हरलाल बांगड़वा, पूर्णमल खीचड़ सहित सैंकड़ों भक्तगण मौजूद थे।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश



















