विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर पीरूसिंह बस्ती की बैठक हुई

0
10

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पीरू सिह बस्ती में आगामी आठ फरवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की पूर्व तैयारियों को लेकर बस्ती के लोगों की एक बैठक न्यू कॉलोनी हनुमान मंदिर में विभाग प्रचारक मुकेश के आतिथ्य में संपन्न हुई। जिसमें उस दिन होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। जानकारी देते हुए शाखा कार्यवाह हेमंत सोनी ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष पर बस्ती में होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन में आठ फरवरी को सुबह सवा नौ बजे श्री हनुमान मंदिर से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैंकड़ों मातृ शक्ति भाग लेगी। कलश यात्रा के बाद यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उसके पश्चात दोपहर सवा बजे से विराट हिंदू सम्मेलन सभा आयोजित होगी। हेमंत सोनी ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बस्ती के घर घर जाकर जनसंपर्क कर निमंत्रण दे रहे हैं। बैठक में राम कथा वाचक अयोध्या के संत धर्मदास महाराज ने राष्ट्रीय भक्ति पर प्रवचन दिए। तैयारी बैठक में जिला प्रचारक भगतसिंह, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, सुधीर चाहर, मनोज कुंडलवाल, कैलाश कुमावत, धर्मपाल कुमावत, रामगोपाल शर्मा, रामचंद्र शर्मा, विनोद जांगिड़, रतन यादव, नरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में बस्ती के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here