झुंझुनूं में ड्रग्स के खिलाफ़ युवाओं का एलान-ए-जंग

0
11

अब चुप्पी नहीं — नशे पर होगा खुला हमला, 28 जनवरी को सड़कों पर उतरेगा युवा आक्रोश, मशाल जुलूस से हिलेगा जिला मुख्यालय

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
जिले में फैलते नशे और ड्रग्स के काले कारोबार के खिलाफ़ झुंझुनूं के युवाओं ने अब निर्णायक मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई के युवा नेता राहुल जाखड़ ने बताया कि नशे ने युवाओं के भविष्य को तबाह करने की साजिश रच ली है और यदि अब भी चुप्पी साधी गई तो आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी। इसी चेतावनी के साथ 28 जनवरी को शाम 5 बजे स्वर्ण जयंती स्टेडियम से “युवाओं का युद्ध — नशे के विरुद्ध” विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा। राहुल जाखड़ (एनएसयूआई) ने बताया कि यह मशाल जुलूस कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ़ युवाओं की खुली जंग का बिगुल है। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में ड्रग्स और नशाखोरी का जाल लगातार फैल रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की खामोशी अपराधियों का हौसला बढ़ा रही है। अब युवा यह बर्दाश्त नहीं करेगा।

नशा करेगा बर्बाद, युवा देगा जवाब

राहुल जाखड़ ने तीखे शब्दों में कहा कि स्कूल-कॉलेज के छात्र, बेरोज़गार युवा और किशोर वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। यह केवल कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि पूरे समाज के अस्तित्व का सवाल बन चुका है। एनएसयूआई ने नशे के सौदागरों के खिलाफ़ सीधी टक्कर लेने का फैसला किया है।

मशाल जुलूस बनेगा चेतावनी और चुनौती

एनएसयूआई नेता ने बताया कि मशाल जुलूस के माध्यम से प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाज को साफ़ संदेश दिया जाएगा कि अगर अब भी सख़्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। हाथों में जलती मशालें और गूंजते नारे — यह जुलूस नशे के नेटवर्क के लिए खुली चेतावनी होगा।

प्रशासन की नींद तोड़ने की तैयारी

राहुल जाखड़ ने बताया कि संगठन की मांग है कि नशा तस्करी में लिप्त लोगों पर तत्काल कठोर कार्रवाई हो, ड्रग्स के अड्डों को ध्वस्त किया जाए और शिक्षण संस्थानों के आसपास विशेष निगरानी लागू की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक झुंझुनूं को नशा-मुक्त नहीं बना दिया जाता।

युवाओं से हुंकार

उन्होंने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई किसी एक संगठन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है।“आज नहीं उठे तो कल बहुत देर हो जाएगी। नशे के खिलाफ़ यह युद्ध अब रुकेगा नहीं।”

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here