टोंक को 70 रन से हराया, विकास गुर्जर बने मैन ऑफ द मैच
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तत्वावधान में 17 जनवरी से 26 जनवरी तक जयपुर में आयोजित राजस्थान आईटी लीग 2026 में झुंझुनूं आईटी स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टोंक टीम को 70 रन से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए झुंझुनूं आईटी स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम की ओर से दिलीप ओलखा ने 40 रन, शेखर सैनी ने 32 रन तथा जोगेंद्र सिंह ने 30 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोंक टीम झुंझुनूं के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम मात्र 14.4 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। झुंझुनूं की ओर से विकास गुर्जर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। झुंझुनूं आईटी यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं मैनेजमेंट कमेटी सदस्य वेद प्रकाश नूनियां ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम में मनोज पूनियां कप्तान, प्रमोद कुमार, दीपक बाबल, कपिल झाझड़िया, अजीत धायल, चंद्रशेखर, विकास सैनी, राकेश डांगी, राकेश कुमार, दिलीप ओलखा, आनंद कुमार, जोगेंद्र सिंह, संदीप सैनी एवं विकास गुर्जर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश














