खिरोड़ में दो स्थानों पर अज्ञात लोगों ने विद्युत डीपी से चुराया तांबा

0
6
oplus_32

नवलगढ़ से दूसरी डीपी मंगवाने के लिए विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों ने किया नाटक, उपभोक्ताओं से डीपी मंगवाना चाहते थे उच्च अधिकारी

खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे में बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने विद्युत डीपी को तोड़कर उनमें से तांबा चोरी कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खिरोड़ कस्बे के वार्ड संख्या चार में प्रदीप शर्मा के घर के सामने लगी विद्युत डीपी एवं सरकारी स्कूल के पास लगी विद्युत डीपी को अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि के समय में तोड़कर उनमें से तांबा चोरी कर लिया गया। डीपी को तोड़ने से कई घरों एवं स्कूलों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। इधर विद्युत निगम द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ गोठड़ा पुलिस थाने में डीपी से तांबा चोरी किए जाने की रिपोर्ट दी गई है। गौरतलब है कि विद्युत निगम द्वारा बुधवार रात्रि को तोड़ी गई डीपी को गुरुवार देर शाम तक वापिस रखी गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत डीपी को तोड़े जाने की सूचना सुबह जल्दी ही विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई थी। मगर उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते डीपी देर शाम तक रखी गई। जिससे लोग दिनभर परेशान रहे। यह विद्युत डीपी विद्युत निगम के हिसाब से शुक्रवार को दिन में रखी जाती। मगर ग्रामीणों की जागरूकता के चलते गुरुवार को ही विद्युत निगम को रखनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा जिस इलाके में डीपी चोरी की जाती है एवं तोड़ी जाती है उस डीपी को दुबारा रखने के लिए विद्युत कनेक्शनधारियों से ही गाड़ी किराए करके नवलगढ़ से डीपी मंगवाई जाती है। जिसका खर्चा भी उपभोक्ताओं को ही भुगतना पड़ता है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण जागरूक होते हैं तो विद्युत निगम स्वयं अपने विभाग की गाड़ी से डीपी मंगवाकर रखते हैं। लेकिन करीब-करीब उपभोक्ताओं से ही विद्युत निगम नवलगढ़ से डीपी मंगवाता है।

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश

चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी

चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here