नगर परिषद झुंझुनूं में अरूण कुमार जाखड़ का आमजन-केन्द्रित कार्यशैली का उदाहरण
झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
आमजन को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और आवश्यक दस्तावेज आसानी से उपलब्ध हो सकें—इसी सोच को साकार कर रहे हैं नगर परिषद झुंझुनूं में जिला परियोजना अधिकारी एवं रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन अधिकारी अरूण कुमार जाखड़। उनकी कार्यप्रणाली आम नागरिकों के लिए न सिर्फ सुलभ है, बल्कि भरोसेमंद भी बनती जा रही है। इसी क्रम में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जाखड़ ने एक अनूठी पहल करते हुए नर्मदा गेस्ट हाउस, झुंझुनूं में आयोजित विवाह समारोह में स्वयं विवाह स्थल पर पहुँचकर विवाह प्रमाण पत्र जारी किया। मौके पर ही प्रमाण पत्र मिलने से नवविवाहित जोड़े के परिजनों एवं अतिथियों में खासा उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली। उपस्थित लोगों ने इस पहल को प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।अरूण कुमार जाखड़ ने बताया कि जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक दस्तावेज हैं। प्रशासन की यह कोशिश रहती है कि कोई भी व्यक्ति इन महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों से वंचित न रहे और उन्हें बिना परेशानी के समय पर उपलब्ध हो सकें। इसी उद्देश्य से विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, ताकि आमजन को प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी मिल सके।उन्होंने कहा कि प्रशासन का दायित्व केवल कार्यालयों तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर सेवा को आमजन तक पहुँचाना भी उतना ही आवश्यक है। उनकी इस पहल से न केवल प्रशासन की सकारात्मक छवि बनी है, बल्कि आम नागरिकों में भरोसा भी मजबूत हुआ है। नगरवासियों ने रजिस्ट्रार की इस जनहितकारी सोच की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार प्रशासन जनता के बीच पहुँचकर कार्य करे, तो सरकारी सेवाओं के प्रति लोगों की धारणा और अधिक सकारात्मक होगी।
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान














