मकानों में दरारें, धंसे कुएँ और पर्यावरण संकट के विरोध में ग्रामीण करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ, गणतंत्र दिवस पर धरना स्थल पर तिरंगा फहराएंगे
गुढागौड़जी।झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
ग्राम हुकुमपुरा, बामलास, खेदड़ो की ढाणी एवं खरबासों की ढाणी में अवैध खनन के विरोध में ग्रामीणों का धरना मावठ और कड़ाके की ठंड के बावजूद 26वें दिन भी जारी है। सैकड़ों बुजुर्ग, युवा और महिलाएं धरने में डटी हुई हैं और न्याय की गुहार लगा रही हैं।धरनार्थी एडवोकेट जयन्त मूण्ड ने बताया कि जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को चौथी बार ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन ने सुनवाई से इनकार किया और ज्ञापन वापस कर दिया। इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी को स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा, “हम सरकार से 200 से अधिक मकानों में आई दरारों, 40 से ज्यादा धंसे हुए कुओं, चल रहे अवैध खनन और पर्यावरण संरक्षण के लिए न्याय मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन है।”धरनार्थी अब सदबुद्धि यज्ञ करने का निर्णय कर चुके हैं, ताकि प्रशासन का दिल पसीज जाए और पीड़ित ग्रामीणों को न्याय मिल सके।कैप्टेन विनोद सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर धरना स्थल पर ‘हर घर तिरंगा’ फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। उन्होंने साफ किया कि ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं और कोई उपद्रव नहीं फैलाएंगे।धरने में लीलाधर मीणा बामलास, प्रदीप यादव, रामजीलाल सोहु, पूर्ण सिंह मेघवाल, नितेश बिजारणियां, हरिराम सिथल, राजबाला मीणा, सिलोचना देवी, जीवनी देवी, राकेश देवी, गीता देवी, बसंती देवी, मोनम कुमावत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद हैं।यह धरना ग्रामीणों की संघटित कोशिश और अदम्य हिम्मत का प्रतीक बन चुका है, जो प्रशासन और जनता दोनों के लिए एक संदेश है कि अवैध खनन और पर्यावरणीय अनियमितताओं के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान














