37 दिनों में चूरू व शेखावाटी क्षेत्र के जरूरतमंदों को वितरित किए गए 405 कंबल
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित नये बस स्टैंड पर इंसानियत एकता सेवा समिति की ओर से पिछले 37 दिनों से चल रहे रात्रिकालीन कंबल वितरण अभियान का बुधवार देर शाम समापन किया गया। समिति व्यवस्थापक इंजीनियर जाफर खान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सहायक सचिव डॉ. शाहरुख खान आसलसर ने की।इस अवसर पर समिति के संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि 37 दिनों तक चले इस अभियान के दौरान चूरू सहित शेखावाटी क्षेत्र के विभिन्न शहरों एवं कस्बों में जरूरतमंद लोगों को कुल 405 कंबल वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य सर्दी के मौसम में बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. शाहरुख खान ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा नेक और पुण्य का कार्य है। उन्होंने समाज के सक्षम वर्ग से आगे आकर ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग करने की अपील की। वहीं समाजसेवी जाकिर खान केके ने कहा कि सामाजिक सरोकारों में योगदान देना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।इस दौरान समिति के उप कोषाध्यक्ष मो. सलमान खान, निदेशक बिलाल खान, संरक्षक गुलाम हुसैन गौरी, समाजसेवी हमीद खान रिसालदार, डॉ. अख्तर खान, जावेद खान, इमरान खान, हसन खान, अबरार खान, जाकिर अली खान, सोयल खान, रेहान खान, समीर खान, जाहिद खान सहित समिति के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मीडिया प्रभारी सुलेमान मनियार ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
चूरू के दो भाइयों ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4112 KM साइकिल यात्रा
महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान










