राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 में सरस्वती स्कूल ने रचा नया कीर्तिमान

0
8

लगातार दूसरे वर्ष झुंझुनूं जिले में सर्वाधिक चयन, कक्षा 10 व 12 में राज्य व ऑल बोर्ड स्तर पर टॉप रैंक

नवलगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सरस्वती स्कुल बलवंतपुरा ने लगातार दूसरे वर्ष भी झुंझुनूं जिले में राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सर्वाधिक सफलता देने की परंपरा को कायम रखा है। इस वर्ष एसटीएसई 2025 में विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा करवाई जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सरस्वती स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने शानदार परिणाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 के विद्यार्थी निकुंज पुत्री संदी चौधरी ने 180 में से 168 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया के सभी बोर्ड के विद्यार्थियों में आठवीं रैंक प्राप्त की है। छात्र निकुंज राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों में झुंझुनूं टाॅपर भी रही है। इसी प्रकार कक्षा 12 के कला वर्ग में दिव्या चौधरी पुत्री रमेश कुमार, पलक पुत्री प्रदीप कुमार व सलोनी पुत्री भालेंद्रसिंह ने 142 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया के सभी बोर्ड विद्यार्थियों में आठवीं रैंक प्राप्त की है। तीनों छात्राएं राजस्थान बोर्ड में टॉप 20 लिस्ट में द्वितीय स्थान पर रही व झुंझुनूं जिले में प्रथम स्थान पर रही। इनके अलावा कला वर्ग में ही नेहा यादव पुत्री रोहिताश, भाग्यश्री पुत्री निरंजन कुमावत ने राजस्थान बोर्ड के टाॅप 20 लिस्ट में छठीं रैंक प्राप्त की है। राजस्थान बोर्ड के कला वर्ग की टाॅप 20 लिस्ट में छात्रा कविता सैनी पुत्री मेवाराम ने आठवीं रैंक व छात्रा प्रिया कुमारी पुत्री प्रहलाद ने 11वीं रैंक प्राप्त की है। छात्रा पलक गोस्वामी पुत्री जितेंद्र ने कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में राजस्थान बोर्ड के टॉप 20 लिस्ट में सातवीं रैंक प्राप्त की है। इसके अलावा कक्षा 10 में छात्र ऋषि कुमावत पुत्र सुरेश कुमार, अजय पुत्र अशोक कुमार व छात्रा दिया चोटिया पुत्री संजय चोटिया ने भी सफलता प्राप्त की है। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों व समस्त स्टाफ को बधाई दी व विद्यार्थियों को ऐसे ही कठिन परिश्रम करते रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रधानाचार्य हेमंत दाधीच ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रोत्साहन व छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। विद्यालय के विद्यार्थी लगातार प्रतियोगी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी विद्यार्थियों की सफलता ने नवलगढ़ का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में कक्षा 12 के आठ विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड के टॉप 20 लिस्ट में शामिल हुए हैं व कक्षा 10 व 12 के चार विद्यार्थी सभी बोर्ड के विद्यार्थियों की टॉप 20 लिस्ट में शामिल हुए हैं। यह विद्यालय के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य ब्रविम रॉय ने बताया कि विद्यालय लगातार स्कूलिंग के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा का शानदार परिणाम देने की पहचान बना रहा है। विद्यार्थी नीट, जेईई, सीयूईटी व जेट जैसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार परिणाम प्राप्त कर विद्यालय का परचम फहरा रहे हैं। विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी कीर्तिमान गोदारा ने बताया कि पिछले वर्ष भी एसटीएसई 2024 में झुंझुनूं जिले में सर्वाधिक 15 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता विद्यालय द्वारा स्कूली शिक्षा के साथ कंपीटीशन परीक्षाओं की तैयारी, योग्य शिक्षकों की टीम, विद्यालय का अनुशासित व सकारात्मक वातावरण, समर्पित प्रबंधन व विद्यार्थियों लगातार उचित मार्गदर्शन से प्राप्त होती है। गौरतलब है कि एसटीएसई 2024 में छात्रा दीक्षा चौधरी ने विज्ञान वर्ग में ऑल बोर्ड के विद्यार्थियों में दूसरी व राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों में प्रथम रैंक, छात्रा तनुश्री ने वाणिज्य वर्ग में ऑल बोर्ड के विद्यार्थियों में पांचवीं व राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों में 4वीं व छात्रा अनुश्री ने कक्षा 10 में राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों में 11वीं रैंक हासिल की थी। सफलता की सूचना से विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया

चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here