झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
फोर्टिस एस्कार्ट्स हॉस्पिटल जयपुर की ओर से घुटने, कूल्हे संबंधी समस्याओं पर जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए संपर्क, संवाद–सलाह कार्यक्रम का आयोजन गाडिया टाउन हॉल मोदी रोड पर शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल के संजय अग्रवाल एवं विक्रांत सिंघई ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. अनूप झुरानी सीनियर डायरेक्टर रोबोटिक्स जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर ने घुटना रोगों से संबंधित रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, ऑर्थराइटिस की समस्या तथा उपचार के आधुनिक विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की। उपस्थित मरीजों एवं गणमान्यजन से न केवल संवाद किया। बल्कि उनकी जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर दिया एवं उनके एक्सरे देखकर उन्हें निशुल्क परामर्श भी दिया। डॉ. झुरानी ने आर्थराइटिस से पीड़ित व्यक्तियों, जॉइंट पेन से परेशान मरीजों और उनके परिजनों को सही चिकित्सा समझ देने के उद्देश्य से मार्गदर्शन किया। स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में पधारे डाक्टर झुरानी का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, लॉयंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व अध्यक्ष कैलाशचंद्र सिघांनिया, महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के अध्यक्ष सत्यदेव दड़िया, महावीर इंटरनेशनल सनराइज से श्यामसुंदर जालान नूआंवाला, पर्यावरण सुधार समिति से राजेश अग्रवाल, 91.2 एफएम रेडियो से अभिषेक मुरारका, वस्त्र व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष पवन गाडिया, जिला गौ सेवा समिति के महामंत्री सुभाष क्यामसरिया एवं प्रवक्ता कैलाश व्यास लिखवा ने माल्यार्पण के साथ शाॅफा, दुपट्टा एवं शॉल ओढाकर प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अंकित पाटोदिया, सुभाष मित्तल, मुकेश हलवाई, गोपालकृष्ण गुप्ता, शिवकुमार जांगिड, ओमप्रकाश जांगिड़, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, मदनसिंह प्रेमी, चंद्रप्रकाश जालान, एजाज नबी गद्दीनसीन कमरुद्दीन शाह दरगाह, अंजू शर्मा एडवोकेट, पूनम जांगिड़ आरजे, साक्षी शर्मा आरजे, सुल्तान बानो, डॉ. अनिल अग्रवाल, महिपाल सिंह, मनीष बगड़िया, पंकज सर्राफ, विवेक ढेडिया, विपुल हलवाई, सुभाषचंद्र ढेडिया, राजेन्द्र सिंह निर्वाण एवं अरड़ावतिया सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया
चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














