बालिकाओं का सम्मान नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा- कमलकांत शर्मा

0
3

विप्र फाउंडेशन ने प्रतिभावान बालिकाओं को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
विप्र फाउंडेशन जिला इकाई के तत्वावधान में जोशियों की कुटिया स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज की प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की होनहार बालिका जाह्नवी पांडे का राजस्थान सरकार द्वारा पद्माक्षी सम्मान किए जाने पर साथ ही अंशु शर्मा को एमएसी फॉरेंसिक साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किए जाने पर व मोनिका पारीक को ई कॉमर्स डिप्लोमा में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने पर तथा हर्षिता शर्मा को एम.एस.सी.जूलॉजी में श्री राधेरश्याम मोरारका कालेज में टॉपर जैसी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा इनका वि फा की कैप, दुपट्टा, माला और गोल्ड मेडल पहनाकर स्वागत सम्मान कर के अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम व विफा के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विफा के जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक राजेंद्र जोशी और नरेन्द्र व्यास उपस्थित रहे। जिलाअध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हैं और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा प्रदान करते हैं । विप्र फाउंडेशन बालिका शिक्षा के प्रति संकल्पबद्ध है ।कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया ने किया जबकि धन्यवाद राकेश सहल ने किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी ,शहर अध्यक्ष अमित पांडे, विकास पुरोहित, पवन पांडे, एडवोकेट नीरज शर्मा, सुभाष जोशी, एडवोकेट रवि शुक्ला, सुरेश तिवाड़ी, प्रदीप सहल, रमाकांत पुरोहित, गोपी पुरोहित, रामगोपाल सहल, सुनील शर्मा बीरमीवाला, श्याम निर्मल, अमृतलाल जोशी, रतनलाल जोशी, अशोक जोशी, ओमप्रकाश पारीक, ओम रतन जोशी , पुजारी शिव प्रकाश जोशी, प्रमोद चोटिया, अनिल जोटिया, चंद्रप्रकाश जोशी, नीतू जोशी, मंजू जोशी, ज्योति शर्मा, किरण शर्मा, निकिता शर्मा, सोनल पांडे, अवनी पांडे, आयुषी शर्मा, अंशु शर्मा। सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे ।

चूरू के झींगा पालकों का प्रदर्शन, बिजली दरों में राहत व एग्रो इंडस्ट्री दर्जे की मांग

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here