झुंझुनूं में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर बवाल, दुकानदार सड़कों पर उतरे

0
3

बिना सूचना तोड़फोड़ का आरोप, नगर परिषद–व्यापारियों में तीखी नोकझोंक, पुलिस बुलानी पड़ी

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान ने अचानक तूल पकड़ लिया। नगर परिषद की कार्रवाई से आक्रोशित दुकानदारों ने कड़ा विरोध जताते हुए आरोप लगाया कि नगर परिषद ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के अचानक तोड़फोड़ की और उन्हें अपना सामान समेटने तक का मौका नहीं दिया। नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या के नेतृत्व में परिषद की टीम ने शहर के प्रमुख मार्ग मंडावा मोड़ से एलआईसी ऑफिस रोड तक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़क सीमा के भीतर किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणों—जिनमें अवैध केबिन, टीन शेड, थड़ी-ठेले एवं पक्के निर्माण शामिल थे उनको जेसीबी की मदद से हटाया गया।

कार्रवाई के दौरान गरमाया माहौल

अचानक हुई कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने मौके पर विरोध शुरू कर दिया। नगर परिषद कर्मियों और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक के साथ खींचतान की स्थिति भी बन गई, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। हालात बिगड़ते देख तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की मौजूदगी में जारी रही कार्रवाई

मौके पर पहुंचे पुलिस जाप्ते ने स्थिति को संभाला और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस संरक्षण में नगर परिषद की टीम ने सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी, जिससे यातायात मार्ग को आंशिक रूप से सुचारु किया गया।

व्यापारियों का आरोप—हुआ भारी नुकसान

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना सूचना की गई तोड़फोड़ से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उनका कहना था कि यदि पूर्व में नोटिस दिया जाता तो वे स्वयं अतिक्रमण हटा लेते।

नगर परिषद का पक्ष

नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि लंबे समय से सड़क पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। दुकानदारों द्वारा अपनी निर्धारित सीमा से बाहर निकलकर सड़क पर सामान और स्थाई ढांचे खड़े कर लेने से यातायात बाधित हो रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया।अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई ने जहां एक ओर यातायात सुधार की दिशा में कदम बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों के विरोध ने नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

चूरू के झींगा पालकों का प्रदर्शन, बिजली दरों में राहत व एग्रो इंडस्ट्री दर्जे की मांग

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here