जन्मदिवस पर सेवा कार्य, 102 परिवारों को राशन किट व आर्थिक सहायता प्रदान की
सादुलपुर।नवीन जांगिड़
समाजसेवी मुरारीलाल सरावगी जैसे व्यक्तित्व समग्र समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत होते हैं। यह विचार भारतीय पैरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने सोमवार को व्यक्त किए। अवसर था राजगढ़ निवासी एवं बैंगलोर प्रवासी, श्री बिहारीलाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक मुरारीलाल सरावगी के जन्मदिवस पर जसकरण सुराणा हवेली में आयोजित विशेष कार्यक्रम का।समारोह को संबोधित करते हुए देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि जो व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे अभावग्रस्त परिवारों के जीवन में थोड़ी सी भी मुस्कान ला सके, वही सच्चे अर्थों में भामाशाह और श्रेष्ठी होते हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज में धन की कमी नहीं है, बल्कि श्रम और समय देने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है।पूर्व चेयरमैन मंगतूराम मोहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद गण पुरुषोत्तम बलौदा, सुरेंद्र सिंह पूनियां, उर्मिला पूनियां, कोच जसवंत पूनियां, डॉ. अरविंद झाझड़िया, अग्रसेन समिति के मंत्री अनिल कंदोई, नंदकुमार दाधीच, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीलम तथा रामावतार बैरासरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।ट्रस्ट प्रतिनिधि एवं अन्नदान योजना प्रभारी श्याम जैन ने ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न जनहितकारी उपक्रमों की जानकारी दी। ट्रस्ट की ओर से मंगतूराम मोहता, बालकृष्ण सरावगी एवं गणेश दाधीच ने देवेंद्र झाझड़िया का सम्मान किया। वहीं राशन वितरण व्यवस्था में निरंतर उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली सरोज जैन को देवेंद्र झाझड़िया ने दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त समाजसेवी मुरारीलाल सरावगी के जन्मदिवस के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से 102 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक हजार रुपये मूल्य की राशन किट, घेवर के पैकेट तथा 500-500 रुपये नगद सहायता प्रदान की गई। साथ ही क्षेत्र की गौशालाओं में हजारों गौवंश को मीठा दलिया खिलाया गया।ट्रस्ट के बैंगलोर प्रतिनिधि मनोहर गोयल ने बताया कि मुरारीलाल सरावगी के जन्मदिवस पर बैंगलोर और पूना में भी इसी प्रकार के विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किए गए।
चूरू में बाइक से शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज
चूरू | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान












