शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का शानदार आयोजन
झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
मोदी वल्र्ड स्कूल विज्डम सिटी में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, आशुतोष मोदी, रानू मोदी, हॉस्टल निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोजसिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा एवं प्रशासक कमलेश कुलहरि ने विधिवत रूप से मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप-प्रज्ज्वलन कर किया। जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि आज नर्सरी से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सत्र 2025-26 के तृतीय शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ विद्यालय में पधारकर उनके परीक्षा परिणाम एवं शैक्षिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं सभी विषयाध्यापकों के साथ विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन की विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद् द्वारा संपूर्ण विज्डम सिटी को शानदार ढंग से सजाया गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए साईंस सहित अनेक विषयों के विभिन्न प्रकार के मॉडल्स एवं प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही मकर सक्रांति की थीम पर शानदार रंगोली बनाई गई तथा अनके प्रकार की सुंदर कलाकृतियां भी बनाई गई। जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। स्कूल के सभी थीम बेस्ड डिस्प्ले बोड्र्स को भी विद्यार्थियों ने शानदार ढंग से सजाया। पधारे हुए सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी, अभिभावक एवं अध्यापकों के त्रिकोणीय संबंध तथा सामन्जस्य पूर्ण चर्चा से ही विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति संभव है। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थी मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत होते हैं। सभी डे-स्काॅलर एवं हाॅस्टलर्स विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उत्साहपूर्ण वातावरण में अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम देखा। पधारे हुए अभिभावकों ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ही विद्यार्थियों का वास्तविक परीक्षा परिणाम देखने को मिलता है। स्वयं उत्तर पुस्तिकाओं को देखने से ही पारदर्शी परीक्षा परिणाम का पता चलता है। समय-समय पर ऐसे आयोजन करते रहने से सभी विषयाध्यापक एवं अभिभावक रूबरू हो पाते हैं। इस प्रकार विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन को लेकर अभिभावकों एवं अध्यापकों की विस्तार से परिचर्चा हुई जिसके दूरगामी परिणाम आने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा-परिणाम के रूप में दिखाई देंगे।
चूरू | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान











