खनन के विरुद्ध ठिठुरती ठंड में 13वें दिन भी धरना जारी
गुढ़ागौड़जी। झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
ग्राम हुकूमपुरा बामलास खेदड़ों की ढाणी एवं खरबासों की ढाणी में जारी अवैध खनन के विरुद्ध ग्रामीणों का ठिठुरती ठंड में भी 13 दिन से धरना जारी है। धरने पर बड़ी संख्या में बुजूर्ग एवं महिलाएं मौजूद है। वहीं आक्रोश भी लगातार बढ़ता जा रहा है। धरना स्थल से मरुसेना फाउंडेशन के एडवोकेट जयंत मूंड ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरी होती है एवं सरकार को जनता की मांगों पर ध्यान देना चाहिए। कड़ाके की ठंड में ग्रामीण जायज मांग मनवाने के लिए धरना दे रहे है एवं प्रशासन के कान में जूं भी नहीं रेंग रही। जिला प्रशासन एवं उदयपुरवाटी प्रशासन की खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ होने से इतने दिन से ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही है। खुलेआम पहाड़ियों में अवैध खनन एवं ब्लास्टिंग हो रही है। जिससे ग्रामीणों के मकानों में दरार एवं कुवों की मोटरें जमीन में धराशायी हो गई। इसको लेकर धरने में निर्णय लिया गया कि आगे के क्रम में तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे एवं मुख्यमंत्री के नाम फिर से ज्ञापन दिया जाएगा। जब तक इन लीजों की जांच नहीं होगी। अवैध खनन बंद नही होगा एवं खनन माफियाओं पर जुर्माना नहीं होगा। तब तक संघर्ष जारी रहेगा। धरनार्थी कैप्टन विनोद सिंह ने कहा कि हम पहले भारत माता की रक्षा के लिए पड़े और अब हमारी जमीन,हमारे घरों एवं खेत- खलियान के लिए लड़ रहे है। इसके लिए जान भी कुर्बान करनी पड़ी तो पीछे नही हटेंगे। तहसील मुख्यालय घेराव के लिए घर घर पीले चावल बांटकर आमंत्रण देंगे और हजारों की संख्या में तहसीलदार का घेराव करके हमारी मांगो को रखेंगे। इस धरने में पूर्व सरपंच दारासिंह मेघवंशी, पूर्व जिला परिषद सदस्य वीरेंद्रसिंह, एबीवीपी अध्यक्ष गुढ़ा गणेश सैन, युवा नेता प्रदीप यादव, कॉमरेड हरिराम सीथल, सूबेदार गिरधरसिंह, सवाईसिंह मीणा, सज्जन कुमार, सुरेंद्रसिंह शेखावत,आकाश मीणा, बाबूलाल मीणा, छोटेलाल मेघवाल, सुरेश खेदड़, पूर्णसिंह मेघवाल, रोहिताश सोहू, पवन मेघवाल, अमीलाल मेघवाल, जीवनीदेवी, शिमलादेवी, जीवनीदेवी, सिलोचनादेवी, सुमनदेवी, मनमोहनसिंह, केसरीदेवी, छाजूसिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
चूरू | मनरेगा बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान












